Site icon Monday Morning News Network

सड़क पर तड़प कर मर गए चार लोग, नहीं मिली कोई मदद , होली में जा रहे थे गाँव

फाइल फोटो

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई । तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई वहीं,एक की मौत इलाज के दौरान अनुमंडल अस्पताल चौपारण में हो गई। जिसकी मृत्यु हुई है. उसमें दो बिहार बिहटा और दो आरा के रहने वाले हैं। मृतकों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल है. मृतकों का नाम कलाकार कुमारी, ड्राइवर धनंजय, रवि और छोटू है।

होली में अपने गाँव जा रहे थे

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो से बोकारो से लोग चले थे और अपने घर बिहटा जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित हो गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मृतक अलग-अलग परिवार के हैं, लेकिन सब एक ही गाँव के रहने वाले हैं. इस कारण सभी एक साथ गाड़ी में सवार होकर अपने गाँव होली में जा रहे थे.

दो घंटे तक तड़पते रहे सड़क पर

घटना में 4 लोग घायल भी है. जिसका इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है।घायल धर्मवीर कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद 2 घंटे तक लोग सड़क पर तड़पते रहे. स्थानीय थाना को भी फोन किया गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ बताया. वहीं, 181 एंबुलेंस सेवा को भी फोन किया गया, लेकिन वहाँ से भी मदद नहीं मिली.

आपातकालीन सुविधा मिलती तो दो लोग की जान बच सकती थी

एंबुलेंस सेवा देने वाले ने कई तरह के सवाल किए. जिसका जवाब घायलों के पास नहीं था। इस घटना से प्रशासन पर सवाल उठ रहा है। आखिर इमरजेंसी सेवा समय पर क्यों नहीं मिली। घायलों ने आरोप लगाया कि अगर समय पर मदद मिलता तो 2 लोगों की जान बच जाती।

Last updated: मार्च 22nd, 2019 by Ravi kumar Verma