Site icon Monday Morning News Network

चार माह का बकाया, मज़दूरों ने इम्पेक्स फैरो प्रबंधन को घेरा

कल्याणेश्वरी। कल्याणेश्वरी कोदोभीटा स्थित संचालित इम्पेक्स फैरोटेक एन्ड पावर लिमिटेड कारखाना में विगत चार माह का बकाया भुगतान को लेकर गुरुवार को कंपनी मज़दूरों एवं कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया। मज़दूर कंपनी की लचर व्यवस्था एवं प्रबंधन की बकाया भुगतान की अनाकानी से विगत चार माह से परेशान है। गुरुवार की सुबह लगभग 8:30 बजे मज़दूरों में प्लांट के कार्य को बंद कर प्रबंधन को घेर लिया एवं तत्काल भुगतान की मांग करने लगे। आंदोलन के कारण प्लांट का उत्पादन पूर्ण रूप से प्रभावित रही, इधर मज़दूरों की आंदोलन तेज होते देख कंपनी प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।

सूचना पाकर चौरंगी एवं कल्याणेश्वरी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर आंदोलन कर रहें मज़दूरों को समझाने का प्रयास किया किन्तु मज़दूरों अपनी मांग पर अड़े रहे। मामले को लेकर मज़दूरों ने बताया कि कंपनी द्वारा बहुत दिनों से तीन माह का वेतन बकाया है, और पुनः एक माह का वेतन बकाया हो गया है, दिन रात कंपनी में जीतोड़ मेहनत करने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है, मज़दूरों के प्रति प्रबंधन का तानाशाही रवैया दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

तनख्वाह नहीं मिलने से घर की दैनिक स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। स्थानीय नेता से लेकर प्रशासनिक अधिकारी इस मुद्दे पर कंपनी का ही पक्ष लेते दिख रही है। मज़दूरों ने कहा कि हमलोगों को बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपना पड़ा है। इधर प्रबंधन द्वारा संध्या तक एक माह का भुगतान एवं 7 दिसंबर को पुनः एक माह का बकाया भुगतान करने की आश्वासन पर मज़दूरों ने आंदोलन समाप्त किया।

Last updated: नवम्बर 26th, 2020 by Guljar Khan