Site icon Monday Morning News Network

डीबुडीह चेकपोस्ट पर नाका चेकिंग में चार लाख नकद बरामद,जाँच में जुटी पुलिस

कल्याणेश्वरी। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कुल्टी थाना अंतर्गत(बंगाल-झारखंड)सीमा डीबुडीह चेक पोस्ट पर नाका चेकिंग के दौरान कुल्टी ट्रैफिक पुलिस एवं चौरंगी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाका चेकिंग पर तैनात कुल्टी ट्रैफिक एसआई विश्वनाथ दास, महिला आरक्षी पम्मा मंडल, सिविक सुखेंदु घोष एवं कृष्णा शर्मा की तत्परता से नकद चार लाख रुपए बरामद किया गया है। पुलिस ने कार संख्या JH10BN-2256 समेत राजगंज(झारखण्ड) निवासी विष्णु कांत दूबे एक सहयोगी, चालक समेत कुल तीन लोगों को हिरासत में लेकर चौरंगी फांड़ी में पूछताछ की जा रही है।

मामले के आरोपी विष्णु कांत दूबे ने कहा कि वह राजगंज एसबीआई ब्रांच से चार लाख रुपए लेकर रानीगंज गाड़ी खरीदने के लिए जा रहें थे।उन्हें नहीं पता था कि आसनसोल में नगर निगम चुनाव है। हालांकि इतनी बड़ी रक़म बरामद एवं पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने के कारण पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई।

पुलिस सूत्रों की माने तो पैसा बैंक से निकालने समेत जिनसे गाड़ी खरीदने जा रहें थे, उसका कोई सटीक प्रमाण नहीं दे पाया है, और ना ही संबंधित लोगों का फोन नंबर और पता उपलब्ध है। बताते चलें पश्चिम बंगाल के आसनसोल समेत अन्य कई जगहों पर नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की निर्देश पर राज्य से जुड़े सभी चेकपोस्ट, सीमा पर पुलिस द्वारा गहन जाँच अभियान चलाई जा रही है, जिससे राज्य में नगर निगम चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया जा सके। पुलिस द्वारा खास कर बंगाल में प्रवेश करने वाली सभी दो पहिया, चार पहिया वाहनों की गहनता से जाँच की जा रही है।

Last updated: फ़रवरी 11th, 2022 by Guljar Khan