Site icon Monday Morning News Network

अवैध खनन के दाैरान चाल धंसने से फंसे चार मजदूरों को चार दिन बाद निकाला गया बाहर

झारखंड के बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड स्थित पर्वलपुर कोल ब्लॉक में अवैध खनन के दाैरान चाल धंसने से चार मजदूर फंस गए थे। किसी को उम्मीद नहीं थी कि चारों की जान बचेगी। सबने मान लिया था कि सबकी माैत हो गई। लेकिन चाैथे दिन चारों खदान से बाहर निकल गए। वह भी बगैर किसी मदद के। यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। जैसे ही लोगों को चारों के जिंंदा बच निकलने की सूचना मिली तिलाटांड गाँव में मजमा लग गया। स्थानीय विधायक और झारखंड प्रदेश भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष अमर बाउरी भी पहुँचे। चारों के बच निकलने की खुशी में गाँव में पूजा-पाठ का दाैर चल रहा है। जश्न-ए-बहा आलम है। 26 नवंबर, शुक्रवार को आमलाबाद ओपी क्षेत्र में पर्वतपुर कोल ब्लॉक में अवैध खनन के दौरान चाल धंसन के कारण दबे चारों लोग लक्ष्मण रजवार, रावण रजवार, भरत सिंह तथा अनादी सिंह ने स्वयं रास्ता बनाकर बाहर निकल गए। सभी स्थानीय तिलाटांड़ के निवासी है। उनकी सकुशल वापसी के बाद परिवार के लोग व प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पूरे गाँव में जश्न का माहौल है तथा गाँव में देवी माँ की पूजा की तैयारी चल रही है।


बताया जा रहा है कि चारों रात्रि दो बजे के बाद अपने घर पहुँचे हैं। जैसे ही उनके घर पहुँचने की सूचना मिली तो धीरे-धीरे पूरा गाँव उन सभी घर इकट्ठा हो गया। बाहर आने की सूचना पर स्थानीय विधायक अमर कुमार बाउरी भी पहुँचे और सभी से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मेडिकल टीम भी मौके पर मौजूद थी।खदान से बाहर आए लोगों का मेडिकल जाँच करने के लिए चारों लोगों को जाँच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने हंगामा कर नहीं जाने दिया जिसके बाद मेडिकल टीम बैरंग लौट गई।

Last updated: नवम्बर 30th, 2021 by Arun Kumar