Site icon Monday Morning News Network

चार अनुसंधानकर्ता और दो वर्ष बीतने के बाद, वृद्ध का हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सालानपुर। किसी ने ठीक ही कहा है, क्राइम कभी परफेक्ट नही होता है अपराध और जुर्म अपने पीछे कई सबूत और पदचिह्न छोड़ जाते है, बस उन बारीकियों को संजीदगी से तलाशने की आवश्यकता होती है, लगभग दो वर्ष पूर्व रूपनारायणपुर सुभाष पल्ली में वृद्ध महिला की निर्मम हत्या मामलें में रूपनारायणपुर पुलिस को अब जाकर सफलता प्राप्त हुई है। अपराध अनुसंधान की फेहरिस्त में जाँच और समय के साथ चार जाँच अधिकारी बदलने के बाद वर्तमान रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी (एसआई) राहुल देव मंडल ने अपनी कौशलता से हत्यारोपी को दबोच कर जटिल केस का पटाक्षेप कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आरोपी करण दास(35) हरिजन बस्ती पश्चिम रांगामटिया रूपनारायणपुर निवासी है, जो क्षेत्र के घरों में मजदूर का कार्य करता था, रूपनारायणपुर सुभाष पल्ली बाज़ार पाड़ा स्थित (बसु निकेतन) नामक घर में अकेली रहने वाली वृद्ध महिला शैफाली रॉय(65) के घर भी युवक काम करने जय करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इसी क्रम में आरोपी ने महिला का गला दबाकर हत्या कर दिया और फरार हो गया, प्रथम दृष्टया से  स्वाभाविक लगने वाली मौत को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या करार दे दिया, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात में खिलाफ धारा 302 दर्ज कर अंधेरे में अनुसंधान सुरु कर दी, दो वर्षों तक दर्जनों पूछताछ और जांच के बाद भी मामला अधर में रही।  इधर पुलिस ने दो वर्ष बीत जाने के   बाद जांच का दायरा बढ़ते हुए आरोपी युवक करण पर शक हुआ , क्योकि वह बहुत दिनों से फरार था, बताया जाता है कि दो वर्ष बीत जाने के बाद आरोपी निश्चिंत हो गया कि पुलिस को उसपर संदेह नही है, अलबत्ता युवक घर लौट आया, इधर पुलिस पहले से घात लगाए उसका इंतजार कर रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने अरोपी को दबोच कर शनिवार को आसनसोल न्यायालय में सुपुर्द कर 10 दिनों की रिमांड अपील की, न्यायालय ने 10 दिन की रिमांड मंजूर कर आरोपी को पुनः पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया, हालांकि पुलिस अभी भी अपनी अगली जांच में आरोपी द्वारा वृद्ध की हत्या की कारण तलाश करेगी, की युवक ने अपने स्वार्थ के लिए हत्या किया है, अन्यथा किसी के कहने पर।

क्या हुआ था दो वर्ष पहले:-

जब वृद्ध महिला की शव ने कहा,..मेरी हत्या हुई है

मार्च 2020 गुरुवार की देर रात सालानपुर पुलिस को असमान्य संयोग सी लगने वाली वृद्ध महिला की मौत और यूडी प्रिक्रिया वाली केस मृत महिला की शव ने शुक्रवार को आखिकार अपनी जबान खोल दी,….और कहा में बेड से नही गिरी, मेरी हत्या हुई है साहब, बड़ी ही अचरज सी लगने वाली उपरोक्त पंक्ति को जुबान की परिभाषा में बदलने वाले आसनसोल जिला अस्पताल की चिकित्सक थे, जिन्होंने वृद्ध महिला की अंत्यपरीक्षण करने के बाद बताया की महिला की हत्या की गई है, मामले की सुचना मिलते ही सालानपुर पुलिस के हाथ पाँव फूल गए थे, और तत्कालीन एसीपी वेस्ट संतोब्रतो चंद की नेतृत्व में सालानपुर पुलिस ने मामले में हत्या की केश दर्ज कर मामले की तहकीकात सुरु कर दी है| बतया जाता है की रूपनारायणपुर सुभाष पल्ली बाज़ार पाड़ा स्थित (बसु निकेतन) नामक घर में कार्य करने वाली नोकरानी ने तत्कालीन  रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सिकंदर आलम को फ़ोन कर जानकारी दी की उनकी मालकिन 65 वर्षीय सैफाली रॉय का शव घर में बेड के निचे पड़ा हुआ है| मामले की सुचना मिलते ही तत्कालीन सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी सिकंदर आलम मौके पर दल बल के साथ पहुचकर वृद्ध महिला को मृत पाया, बताया जाता है की मामले को महज एक संयोग एवं बेड से गिर जाने वाली दुर्घटना मानकर सालानपुर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर महिला की शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया, जहा वृद्ध महिला के सर पर लगी चोट और गले की चोट देखकर डॉक्टर की रिपोर्ट ने मामले को हत्या में परिवर्तित कर दी, वृद्ध महिला बसु निवास में अकेले ही रहा करती थी, और अविवाहित थी, बताया जाता है कि महिला के भाई संकर चन्द्र रॉय राँची कोर्ट में अधिवक्ता है| हलाकि राँची से पहुचे महिला के भाई मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराना चाहता था, उनका कहना था की चिकित्सक यदि मामले को हत्या करार देगी तभी वे लिखित शिकायत करेंगे| इधर पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद उन्होंने मामले को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई गयी| इधर पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड(खोजी कुत्ता) लाकर पुरे क्षेत्र की छानबीन किया गया था किन्तु कुछ भी हाथ नहीं लगा| हालांकि उस वक्त स्थानीय लोग मामले को पैतृक संम्पति के लिए हत्या की बात कह रहे थे| बताया जाता  की इस मामले में अभी और भी कई परत खुलने वाली है।

Last updated: मई 28th, 2022 by Guljar Khan