Site icon Monday Morning News Network

नहाए-खाए संग चार दिवसीय छठ महापर्व आज से, छाया उत्साह

दुर्गापुर न्यूज़ । आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारी बुदबुद में अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। बुदबुद की सामाजिक और धार्मिक संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी सिंडीगेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट की साफ सफाई का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है। चार दिवसीय महा छठ पर्व को लेकर सोमवार से नहाए खाए के साथ छठ पूजा शुरू हो गई है। जिससे बुदबुद बाजार में उल्लास और उत्साह का माहौल है। इसको लेकर बाजारों में रौनक साई हुई है। हर ओर छठ मैया की गीत सुनाई पड़ने लगे है। छठ वर्ती प्रथम दिन सोमवार को स्नान ध्यान करने के बाद चावल, घी में बनी चने की दाल और कद्दू की सब्जी ग्रहण करेगी। मंगलवार को खरना होगा. इस दिन वर्ती पूरे दिन निर्जला उपवास के बाद शाम को पूजा अर्चना के बाद नया गुड़ व चावल की पकी खीर और रोटी के प्रसाद का भोग लगाकर ग्रहण करेगी।

इस प्रसाद को खाने के लिए काफी लोग आते हैं। नाते रिश्तेदार, मित्रों और पड़ोस में भी वितरण किया जाता है। बुधवार को 24 घंटे उपवास के बाद शाम में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। जबकि गुरुवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद यह महापर्व समाप्त हो जाएगा। छठ महापर्व का चार दिवसीय कार्यक्रम। 8 नवंबर-नहाए-खाए से छठ पूजा शुरू। 9 नवंबर: खरना। 10 नवंबर: डूबते सूर्य को अर्घ्य 11 नवंबर सूर्य को अर्घ्य ।

Last updated: नवम्बर 8th, 2021 by Ramesh Kumar Gupta