सालानपुर। सलानपुर थाना अन्तर्गत रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम की अगुवाई में बुधवार की देर संध्यागुप्त सूचना के आधार पर रूपनारायणपुर चेक नाका से चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया, घटना में पहलीबार सलानपुर थाना क्षेत्र के युवा साइबर अपराधी भी शामिल हैं । पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बुधवार शाम करीब 8.30 बजे रूपनारायणपुर झारखंड रोड पर स्थित चेक नाका प्वाइंट से चार पहिया ऑल्टो वाहन (WB38P2495)के साथ चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें मुख्य अपराधी झारखंड जामताड़ा नारायणपुर बाजार निवासी अभिजीत दास समेत सलानपुर प्रखंड के फुलबेड़िया गाँव के निवासी सुभो दास,जॉय दास एवंडाबर कोलियरी कॉलोनी निवासी वाहन चालक मुकेश तूरी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों के पास से 75,000 रुपये नकद, पाँच एटीएम कार्ड, शॉपिंग कार्ड, छः सिम समेत तीन मोबाइल फोन जब्त भी जब्त किया है ।
पुलिस के अनुसार अभिजीत और उसके साथी पैसे ले कर झारखंड रोड के रास्ते जामताड़ा को जा रहे थे। सभी चारों आरोपियों के विरुद्ध सालानपुर थाना कांड संख्या 163/20, आईपीसी की धारा 379/419/420/465/467/468/471/120B तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिरासत में लिए गए चरों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को आसनसोल जिला न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ न्यायालय ने आरोपियों को दो दिनों की पुलिस की रिमांड में भेज दिया। पुलिस द्वारा क्षेत्र में साईबर अपराध पनपने से पहले ही सजगता से उद्भेदन एवं गिरफ्तारी से पुलिस की प्रशंसा हो रही है।
बताया जाता है कि दो दिनों की पुलिस रिमांड में पुलिस द्वारा साईबर अपराधियों की जामताड़ा से जुड़ी सालानपुर एवं अन्य क्षेत्रों की नयी नेटवर्क के बारें में गहनता से पूछताछ किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में अन्य सक्रिय साईबर अपराधियों को नकेल कसने में पुलिस को सुविधा होगी ।