लोयाबाद के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज को स्वास्थ्य विभाग की टीम ढूंढ रही है, लेकिन अबतक चारों का पता नहीं चल पाया है। चारों में एक महिला है। सभी का पता लोयाबाद है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 मई की जारी लिस्ट में चारों का नाम एवं मोबाइल नंबर है।
क्षेत्र के सहिया को ढूंढेने के लिए लगाया गया है। सभी का मोबाइल बन्द आ रहा है। पॉजिटिव मरीज की इस तरह छिपना,संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। चार दिन से विभाग तलाश में जुटी हुई है और चारों का सैंपल रिपोर्ट से तीन दिन पहले लिया गया था,कुंल 7 दिनों से इन चारों का पता नहीं है।
Last updated: मई 26th, 2021 by