Site icon Monday Morning News Network

प्रेम प्रसंग और रंजिश में हुई थी टोटो चालक की हत्या , चार गिरफ्तार

आरोपी को कोर्ट ले जाते पुलिस अधिकारी

बीते 17 अगस्त को रानीगंज के एक टोटो चालक की हत्या के मामले में चार युवकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है । प्राथमिक स्तर पर यह प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश का मामला लगता है ।

शक के आधार पर मुख्य आरोपी उर्फ डब्बू तूरी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उसी की निशानदेही पर हत्यारे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया ।

गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त को रानीगंज के वार्ड नंबर 93 के हथिया तालाब के रहने वाले टोटो चालक शंकर राउत उर्फ गोपाल का रक्त रंजित शव रानीगंज थानाक्षेत्र के ही धन्दाडीह से बरामद हुआ था ।

इस घटना के बाद टोटो चालकों ने सुरक्षा की मांग करते हुए रानीगंज क्षेत्र में टोटो हड़ताल भी किया था । हालांकि पुलिस उस वक्त इसे दुर्घटना बताकर मामले को रफा-दफा करना चाह रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हो जाने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की ओर चारों आरोपियों को धर दबोचा ।

पुलिस को दिये बयान में मुख्य आरोपी डब्बू तूरी ने बताया कि वह मृतक की पत्नी से प्रेम करता था इसलिए उसके पति की हत्या करवा दी । हत्या की सुपारी आसनसोल के संतोष शर्मा को दी गयी थी । संतोष शर्मा ज्यादा किराया देकर मृतक शंकर राऊत को धन्दाडीह के सुनसान इलाके में ले गया और वहीं गोली मार दी ।

मुख्य साजिशकर्ता डब्बू तूरी को हत्यारे शंतोष शर्मा से रानीगंज के ही उसके दो दोस्त मो० फिरोज और शेख फिरोज ने मिलवाया था । पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया । सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल कर लिया और पुलिस ने सोमवार को उसे न्यायालय चलान कर दिया ।

मोहल्ले के लोग इस घटना को मोहल्ले के ही युवक द्वारा अंजाम दिए जाने की खबर पाकर काफी आक्रोशित हैं । मृतक के छोटे भाई महेश राउत ने बताया कि 4 वर्ष पहले पत्नी के साथ छेड़-छाड़ के आरोप में उसके बड़े भाई गोपाल तथा महेश ने डब्बू को रेल लाइन के किनारे ले जाकर पिटाई किया था। हालांकि उसके बाद किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं घटी थी लेकिन डब्बू ने इस बात को रंजिश मानते हुए मेरे भाई की सुनियोजित तरीका से हत्या कर दिया। मृतक गोपाल का एक 13 वर्षीय पुत्र तथा 10 वर्ष की पुत्री है।

Last updated: अगस्त 26th, 2019 by Raniganj correspondent