Site icon Monday Morning News Network

पुलिस को चकमा देकर चार अभियुक्त हुए फरार

जोड़ापोखर। जोड़ापोखर पुलिस को मुखबिरी करने वाले मंगलवार की देर रात पुलिस को ही चकमा देकर फरार हो गया है। अब पुलिस के लिए सिर दर्द बन गया है लगातार छापेमारी कर रही है।

क्या है मामला

जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के आलम नगर के रहने वाले दो पड़ोसी मुस्तकीम और कमर इकबाल के बीच 25 अप्रैल को अहले सुबह आपसी विवाद के बाद परिवार के बीच में मार पीट हो गया था दोनों तरफ से जोड़ापोखर थाना में मामला दर्ज कराया गया है। दोनों पक्ष के घायलों का इलाज धनबाद में चल रहा हैं। जिसमें शामिल है मुस्तकीम एवम भाई वशिम खान, दूसरे पक्ष के कमर इकबाल, वासर इकबाल, अजहर इकबाल। दोनों का मंगलवार को आपस मे अस्पताल में ही कहासुनी कर लड़ने लगे। तभी अस्पताल कर्मियों ने सरायढेला थाना को बुलाया। सरायढेला पुलिस ने चारों आरोपियों मुस्तकीम, वशिम, कमर इकबाल, एवम वासर इकबाल को पकड़ कर जोड़ापोखर पुलिस के हवाले कर दिया। जोड़ापोखर अपनी वाहन में लेकर आ रही थी तभी धनबाद में जाम होने के कारण गाड़ी रुकी ,रास्ते का फायदा उठाकर चारो फरार हो गए हैं। पुलिस काफी खोजबीन की है।मगर नही मिला ।

जोड़ापोखर पुलिस का व्यान

जोड़ापोखर थाना प्रभारी जोड़ापोखर के राजदेव सिंह का कहना है की चारो अस्पताल में आपस मे लड़ाई कर रहे थे, सरायढेला पुलिस सूचनाएं दी थी हमारे पहुचने तक फरार हो गए है।

वही सरायढेला पुलिस का कहना है की चारो आरोपियों को जोड़ापोखर पुलिस को लिखित रूप से हवाले कर दिया है। कैसे भागे है जोड़ापोखर पुलिस जानती है। फिलहाल जोड़ापोखर पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
जोड़ापोखर और सरायढेला पुलिस का अलग अलग व्यान दे रही है। सच्चाई उच्च अधिकारी के जांच के बाद पता चलेगा

चर्चा है कि दोनों अलग अलग कारोबार करते हैं। दोनों जोड़ापोखर पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करते हैं। मारपीट होने के बाद दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है। दोनों पुलिस पर दबाव बनाया और किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी संयोगवश 17 मई को दोनों के समर्थक आपस मे अस्पताल परिसर में भीड़ गए थे।

इस घटना के बाद सिंदरी डीएसपी जांच टीम बैठाई है दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्यवाही हो सकता है

Last updated: मई 18th, 2022 by Arun Kumar