Site icon Monday Morning News Network

आपराधियों ने स्विच रूम में धावा बोल कर हथियार की नोक पर चालीस फिट केबल लूट लिया

अपराधियों ने सोमवार की देर रात में कनकनी कोलियरी के बंद पड़ा दो नंबर चानक के समीप स्थित स्वीच रुम में धावा बोल कर हथियार की नोक पर चालीस फिट केबल लूट लिया। हथियार की नोक पर स्विच मैन अमल देव राय व सुरक्षा प्रहरी सहदेव भुइंया को बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया।

केबल कट जाने से विभिन्न श्रमिक कालोनियों में अंधेरा पसर गया। कनकनी हनुमान बाजार कनकनी सात नंबर सेंद्रा मदनाडीह व कनकनी मुखर्जी धौड़ा सहित अन्य श्रमिक कालोनियों बिजली नहीं थी । प्रबंधन द्वारा इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की गई है। लूटी गयी केबल की कीमत 19500 रुपये आंकी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब दो बजे दस से पंद्रह की संख्या में अपराधियों का एक दल स्विच रुम पर धावा बोल दिया। दोनों कर्मियों को हथियार से भयभीत कर अपने कब्जे में ले लिया और वहीं पर बैठा दिया। इसके बाद बड़े इत्मीनान के साथ केबल काटा और चलता बना।

इससे पहले अपराधियों ने पीबी एरिया से कोलियरी में आया 6.6 केवी का तीन तारों को प्लास्टिक की रस्सी सटा कर लाइन को ट्रिप करा दिया था। बताया जाता है कि जानकर अपराधियों के द्वारा घटना का अंजाम दिया गया है। या फिर अपराधी खुशकिस्मत था। इस तरह से तार को सटाने पर तार गल कर गिर जाता तो अपराधी उसके चपेट मैं आ सकता था।

अपराधियों के द्वारा लगातार केबल की चोरी व लूट की बढ़ती घटनाओं से प्रबंधन व पुलिस के साथ-साथ आम लोग भी परेशान हैं। लोयाबाद रिजनल स्टोर के समीप बोरोहाल का केबल कट जाने से जहाँ जलापूर्ति ठप पड़ गयी। वहीं कनकनी में केबल कटने से श्रमिक कालोनियों में अंधेरा छा गया।

पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में नाकाम है। प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि अपराधियों ने बंधक बना कर केबल लूट की घटना को अंजाम दिया। नया अल्यूमीनियम के केबल की व्यवस्था कर श्रमिक कालोनियों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Last updated: दिसम्बर 31st, 2019 by Pappu Ahmad