Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के पूर्व विधायक हराधन झा का निधन ,शोक में डूबे वामपंथीगण

रानीगंज । रानीगंज के पूर्व विधायक हराधन झा की मृत्यु बीते रात दुर्गापुर स्थित एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। वह 74 वर्ष के थे । वह काफी समय से बीमार थे। इलाज के लिए उन्हें दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ उनकी मृत्यु हो गयी । उनके निधन की खबर पाकर पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी, रानीगंज नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अनूप मित्रा,पूर्व विधायक गौरंगो चटर्जी, कृष्णा दास गुप्ता, नारायण बाउरी सहित अन्य वामपंथी नेता के अलावा मंगलपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सलाहकार सह उद्योगपति राजेंद्र प्रसाद चौधरी उनके निवास स्थान पर पहुँच कर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प देकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

स्वर्गीय झा अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र तथा एक पुत्री को छोड़ गए । वह वर्ष 2006 से 2011 तक रानीगंज विधानसभा के विधायक थे। वह सीटू से सम्बद्ध कोलियरी मजदूर सभा से जुड़े हुए थे। उनके पार्थिव शरीर को सर्वप्रथम रानीगंज के गिरजा पाड़ा स्थित माकपा जोनल कार्यालय ,एन एस बी रोड स्थित कोयला भवन, सीआरसोल स्थित माकपा कार्यालय ततपश्चात रानीसायर स्थित माकपा कार्यालय में ले जाया गया। यहाँ से कदमडांगा स्थित उनके घर लाया गया, वहाँ से उनके पैतृक निवास झारखंड राज्य के चंदनकियारी ले जाया गया, वहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन से कोयलाञ्चल के माकपाइयों तथा श्रमिकों में दुःख काफी शोक है।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2021 by Raniganj correspondent