Site icon Monday Morning News Network

काम से बेठा दिए जाने से नाराज मजदूरों का अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख के छठे दिन बीएनआर साइडिंग पहुँचे निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी

धनबाद। बीसीसीएल के कुस्तौर बीएनआर साइडिंग में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के बैनर तले असंगठित मजदूरों ने सतनाम कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी(GTS) द्वारा साजिश की तहत विगत 21 महिनों से असंगठित मजदूरों को काम से बिठा दिए जाने से नाराज मजदूरों ने अनिश्चित कालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं।

मजदूरों का कहना है कि जब तक हमलोगों को काम नहीं मिलेगा तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के छठे दिन कुस्तौर बीएनआर साइंडिंग पहुँचे निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उन्होंने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों की समस्या को सुनते हुए कहा कि अंसगठित मजदूरों को सतनाम ट्रांसपोर्टिंग द्वारा हटाना गलत है। मजदूरों के आंदोलन में हमलोग साथ है काम से बिठा दिए जाने से मजदूरों की रोजी रोटी में काफी दिक्कत आ गई है एक तो कोरोना की मार दूसरी ओर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी द्वारा मजदूरों को काम से हटा देना बहुत ही गलत काम है। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी मनमानी रैवैया अपना रही है। जिसे हमारा यूनियन कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर जल्द ही मजदूरों को कंपनी काम पर वापस नहीं रखती तो हमलोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Last updated: सितम्बर 3rd, 2021 by Arun Kumar