Site icon Monday Morning News Network

कुमारधुबी में ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं मुन्ना यादव ने झिलिया में बनाये गए दो पिलर एवं मिट्टी का मुआयना किया

धनबाद/ निरसा। कुमारधुबी ओवरब्रिज का निर्माण कर रहे संवेदक द्वारा झिलिया के किनारे दो पिलर का निर्माण करने तथा मिट्टी डाल दिये जाने से मानसून के प्रवेश करते ही ग्रामीणों को भय सताने लगा। ग्रामीण इसकी शिकायत पूर्व विधायक अरूप चटर्जी से की। ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार की शाम झिलया का निरीक्षण एवं ग्रामीणों से मिल समस्या से अवगत हुए। उन्होंने कहा कि अभी बारिश व मानसून को देखते हुए। संवेदक झिलिया में डाले गए मिट्टी को हटाए। बारिश बाद झिलया में काम करे। ताकि यहाँ के।निवासी सुरक्षित रह सके।

बता दे कि वर्ष 2018 में सद्भाव कंपनी द्वारा झील के पानी को इसी तरह रोक कर ऊपर से डायवर्सन बनाया था इसके कारण क्षेत्र में बाढ़ आ गई थी वर्ष 2018 में जिसके कारण सैकड़ों घर प्रभावित हुए थे सभी का घर में जलजमाव हो गया था और काफी नुकसान हुआ था उस मंजर को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं जिससे लोग मॉनसून की पहली बरसात से ही लोग सहमें में नजर आ रहे हैं ग्रामीणों की मांग है कि वर्तमान में वर्षा ऋतु को देखते हुए झील पर काम को रेलवे ओवरब्रिज के संवेदको द्वारा निर्माण कार्य को वर्षात तक तत्काल रोक दी जाए उसके पश्चात झील पर निर्माण कार्य की जाए ताकि लोगों का इस बरसात में किसी प्रकार की कोई क्षति ना हो एवं झील का पानी आसानी से निकल जाए ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी निर्माण कार्य का बाधक नहीं है परंतु ग्रामीणों की समस्या देखते हुए ब्रिज निर्माण कंपनियों से हमसबों की गुजारिश है कि तत्काल दूसरी ओर निर्माण कार्य की जाए ज्ञात हो कि झील के आसपास गुजर करने वाले ज्यादातर ग्रामीणों का मिट्टी का घर है झील का पानी बढ़ने से खतरा पल पल सताती है जिसे लेकर ग्रामीण गोलबंद हो रहे हैं तत्काल झील पर निर्माण कार्य को नहीं रोका गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने के मूड में है।

Last updated: जून 15th, 2021 by Arun Kumar