पांडेश्वर। 20 जून को केंद्रीय मजदूर संगठन एचएमएस का नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चांदा मोड़ के समीप रविवार को कुल्टी के पूर्व विधायक और अड्डा के उपचेयरमैन टीएमसी नेता उज्ववल चटर्जी ,और एचएमएस के राज्य अध्यक्ष सह महामंत्री एसके पांडेय समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सभी केंद्रीय नेताओं और एचएमएस कर्मियों की उपस्थिति में टीएमसी नेता उज्ववल चटर्जी को पश्चिम बर्द्धमान जिला का एचएमएस का अध्यक्ष चुन लिया गया ,अपने संबोधन में उज्ज्वल चटर्जी ने कहा कि एचएमएस एक गैर राजनीति दल है ,और हरदम टीएमसी नीतियों पर चल रहा है मंत्री मलय घटक के निर्देश पर आज में एचएमएस कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ एचएमएस का जिला प्रसिडेंट का दायित्व भी संभालता हूँ , हमलोग एक साथ बैठकर सभी एचएमएस नेताओं कर्मियों से परिचय प्राप्त करने के बाद श्रमिक हितों के लिये संघर्ष करेंगे और टीएमसी का मजदूर संगठन आईएनटीटीयूसी को भी साथ रखेंगे और इस कोयलाञ्चल में कुछ दिनों के बाद दो ही यूनियन बच जायेगी । इस अवसर पर महामंत्री एसके पांडेय ने कहा कि एचएमएस श्रमिक हितों को लेकर कार्य करती है लेकिन संगठन का कोई कार्यालय नहीं होने से एचएमएस से कर्मियों को बहुत असुविधा होती थी ,इसलिये श्रमिकों के सहयोग से बनी इस कार्यालय को खुल जाने से संगठन को मजबूत बनाने के साथ श्रमिकों को कार्य भी सही समय पर होगा ।
इस अवसर पर एचएमएस नेता प्रफुल्ल चटर्जी ,शबे आलम ,सफल सिन्हा ,विष्णुदेव नोनिया ,आरपी मंडल, नागेश्वर मोदी,सोहराब अली खान ,मिंटू बनर्जी ,शुभाशीष बनर्जी,खोखन मंडल, समेत सभी ईसीएल के सभी क्षेत्रों कोलियरियोंं से कमिटी के सदस्य और कर्मी उपस्थित थे ।