रानीगंज । रानीगंज बोरो दो अंचल के सभी 11वार्डों में विकास कार्य को लेकर रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली ने रानीगंज बोरो 2 के नए पदभार ग्रहण किए हुए प्रशासक पूर्ण शशि राय से बोरो कार्यालय में जाकर मिले। मो० अली ने एक और जहाँ उन्हें रानीगंज के प्रशासक बनाए जाने पर बधाई दी, उन्होंने कहा कि रानीगंज के कॉलेज पाड़ा, राज पाड़ा सहित अन्य स्थानों के सड़क की अवस्था जर्जर हो चुकी है, जिसका पूर्ण रूप से अच्छी तरह से मरम्मत किया जाना अत्यंत जरूरी है।
उन्होंने रानीगंज में पीने के पानी की समस्या, विद्युतीय समस्या को लेकर भी परिचर्चा किया, इस मौके पर सोहराब अली ने कहा कि रानीगंज अंचल वासी को किसी प्रकार बुनियादी सेवा में असुविधा ना हो।
इस मौके पर टीएमसी कार्यकर्ता मोहम्मद तौफीक आलम , अशरफ खान ,मिस्टर,मोहम्मद शहजादा मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रशासक पूर्ण शशि राय ने भी सहमति जताते हुए कहा कि छठ पूजा के पश्चात विकास के कार्य की गति को और अधिक तेज की जाएगी। वहीं उन्होंने इस बारे में आसनसोल नगर निगम के प्रशासक जितेंद्र तिवारी को सोहराब अली के सुझाव की जानकारी दिए जाने की बात कही।