Site icon Monday Morning News Network

मृतक के परिजनों से मिलने दानगुरी पहुँचे पूर्व विधायक

बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव अपने समर्थकों संग दैहर पंचायत के दानगुरी व सोहरा पहुँचे। दानगुरी निवासी ठाकुरी भुइयाँ के मृतक पत्नी व सोहरा निवासी परवा भुइयाँ के मृतक बेटे के मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि जीवन मरण लगा रहता है। शोक से बाहर निकलकर आगे का जीवन जिये। पूर्व विधायक ने कामना किया कि मृतक आत्मा का आशीर्वाद पीड़ित परिवार पर सदैव बना रहे। पीड़ित परिवार को पूर्व विधायक ने भविष्य में हर सभव मदद का भरोशा दिया। सोहरा निवासी परवा भुइयाँ के मौत को दुःखद बताया। इस दौरान पूर्व विधायक ने मृतक के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, समाजसेवी राकेश पांडेय, कैलाश पांडेय, सतेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, जन्मजेय सिंह, देवकुमार दाँगी, सुरेंद्र पांडेय, मन्नू सिंह, दादुल सिंह, सचित सिंह, जयन्त सिंह, युवा समाजसेवी भोला भुइयाँ, ठाकुरी भुइयाँ, शंकर भुइयाँ, किशोर भुइयाँ, आशीष भुइयाँ, मुकेश भुइयाँ, दिनेश भुइयाँ, गुंजन भुइयाँ, तिजु भुइयाँ, भोला भुइयाँ, राजू कुमार, योगेन्द्र कुमार, संतोष भुइयाँ, भिखो चौधरी, सरदार पासी, रंजीत भुइयाँ।

Last updated: अगस्त 29th, 2022 by Aksar Ansari