Site icon Monday Morning News Network

हजारीबाग एसपी से मिले पूर्व विधायक कहा पत्रकार हमले की निष्पक्षता से हो जाँच

चौपारण में पत्रकार शशि शेखर पर हुए जानलेवा हमला व गोलीकांड मामले में बरही के पूर्व विधायक ने हजारीबाग एसपी से मिलकर मामले से अवगत कराया। पूर्व विधायक ने एसपी से कहा कि चौपारण में अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुवा है। पत्रकार शशि शेखर पर हुए हमले की जितनी निंदा किया जाए कम होगा। पूर्व विधायक ने एसपी से मांग किया कि मामले की निष्पक्षता से जाँच करते पूरे अपराधिका प्रकरण का उद्भेदन करें व आरोपियो को जल्द गिरफ्तारी हो। पूर्व विधायक ने कहा कि चौपारण अवैध कारोबार का केंद्र बिंदु बना हुवा है कही न कही ये घटना भी इन्ही अवैध कारोबारियो के उर्द गिर्द है। पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले से पत्रकारों में डर का माहौल है और अवैध कारोबारियो में खुशी का माहौल है। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नही करना ये बातें स्पस्ट हो रही है कि पुलिस मामले को ठंडे बस्ते में डाल रही है। इस दौरान भाजपा नेता रमेश ठाकुर, राजदेव यादव, रामस्वरुप पासवान, अरविंद सिन्हा, भगहर मुखिया कृष्णा रविदास सहित अन्य।

जल्द ही पुलिस के गिरफ्तर में होगा अपराधी : एसपी

इस संदेर्भ मे हजारीबाग एसपी ने कहा कि मामले का जाँच पड़ताल जारी है। टीम गठित कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। पत्रकार हमले में शामिल आरोपियो की गिरफ्तारी जल्द होगी। कई बिंदु सामने आया है, सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Last updated: जनवरी 5th, 2023 by Aksar Ansari