लोयाबाद 7 नंबर के लिए एक राहत भरी खबर है। 50 दिनों से करीब पाँच हजार आबादी को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी।सब कुछ ठीक रहा तो एक सप्ताह के भीतर करीब पाँच हजार आबादी के बीच फिर से रौशनी जगमगाने लगेगा। यह सब पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के प्रयास से हो रहा है। उन्होंने सिंजुआ क्षेत्र के जीएम आशुतोष द्विवेदी एवं एरिया इंजीनियर अरुण केसरी से मजदूर एवं ग्रामीण वासियों की परेशानियों से अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर को जल्द मरम्मति की मांग की थी,
जलेश्वर के दखलंदाजी के बाद बीसीसीएल अधिकारी हरकत में आए
खराब हुए वन एमबी के ट्रांसफार्मर को मरम्मति के लिए सोनी इंजीनियरिंग को भेज दिया गया। सोनी इंजीनियरिंग ट्रांसफार्मर मरम्मति का काम भी शुरू कर चुका है। जलेश्वर समर्थक व उनके नेता इसके लिए काफी मेनहत कर रहे हैं।
राम रहीम और इम्तियाज़ अहमद का रहा सक्रिय प्रयास
राम रहीम से चर्चित कॉंग्रेस नेता असलम मंसूरी एवं राजकुमार महतो सहित मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष सह कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद का प्रयास काफ़ी सक्रिय हैं। ट्रांसफार्मर बनवाने में इम्तियाज अहमद युद्धस्तर से अपनी निगरानी में काम करवा रहे हैं। ट्रांसफार्मर मरम्मति के दौरान इम्तियाज ने कहा कि मेरे नेता जलेश्वर महतो के प्रयास के बाद से लोयाबाद 7 नंबर का ट्रांसफार्मर मरम्मति हो रहा है। हमलोग इस तपती गर्मी में मजदूरों व ग्रामीणों का दर्द वो समझ सकते हैं। इसलिए हमलोग दिल से इस काम में लगे हुए हैं ताकि लोगों को जल्द से जल्द राहत पहुँच सके।ज्ञात हो कि करीब दो महीने पहले 7 नंबर के वन एमबी ट्रांसफार्मर में खराबी आ गयी ,ग्रामीणों एवं मजदूरों के आरजू व मिन्नत के बाद ट्रांसफार्मर मरम्मति के नाम पर उठाया गया,लेकिन उसे लोयाबाद वर्कशॉप में ले जाकर रख दिया गया।अब जाकर यह ट्रांसफार्मर मरम्मति में लगा हुआ है।