Site icon Monday Morning News Network

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहुँचे रानीगंज

रानीगंज। आसनसोल संसदीयउप चुनाव प्रचार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रानीगंज पहुँचे। वह सर्वप्रथम रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अमरा सुता ग्राम पंचायत पहुँच कर कोलियरी इलाके के लोगों से मुलाकात करते हुए जहाँ चुनाव प्रचार किए। वहीं आदिवासी बहुल क्षेत्र कोरा पारा में संताली भाषा में बात कर कर के प्रचार प्रसार किया। उनके इस क्षेत्र में आगमन होने से इस क्षेत्र के मतदाताओं में भी उत्सव बड़ी है।

आज रानीगंज पंजाबी मोड़ पर आते ही बीजेपी रानीगंज मंडल की ओर से अध्यक्ष राजेश मंडल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शमशेर सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। भारी संख्या में बीजेपी समर्थक उनके अगुवाई में थे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के इस माटी के प्रार्थी अग्निमित्र जी हैं। इस क्षेत्र को भलीभाँति जानती है और इस क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने बिहारी बाबू को लेकर कहा कि उनको बीजेपी ने बहु अवसर दिया था एक भी अवसर पर खरा नहीं उतरे। क्षेत्र भाजपा का है यहाँ के लोग भाजपा के प्रति समर्पित है इसलिए इस वर्ष भी बीजेपी ही यहाँ से विजय होगी। पंजाबी मोड़ से चुनावी प्रचार प्रसार अभियान रोड शो के माध्यम से शुरू किए। सियार सोल इलाके समेत एनएसबी रोड के इलाके में चुनाव प्रचार किए।

Last updated: अप्रैल 7th, 2022 by Raniganj correspondent