Site icon Monday Morning News Network

भारतीय टीम के पूर्व फुटबॉलर हबीबुर रहमान पहुँचे मैथन, कहा मैथन जैसी खूबसूरत जगह में बनना चाहिए फुटबॉल एकेडमी

कल्यानेश्वरी। बसीरहाट उतर 24 परगना पश्चिम बंगाल में 27 मई 1986 को जन्में हबीबुर्रहमान मंडल वर्ष 2000 से 2008 तक निरंतर भारतीय फुटबॉल टीम के लिए खेले,

उन्होंने 2006 में एशियन गेम्स में भाग लेकर भारत का नाम रोशन किया, इतना ही नही, हबीबुर्रहमान अंडर 23 टीम के कप्तान भी रहे,

जमशेदपुर टाटा फुटबॉल एकेडमी की स्टूडेंट रहे हबीबुर्रहमान ने यूरोप और जर्मनी में फुटबॉल की ट्रेनिंग ली।

खेल और फुटबॉल की दुनिया मे हबीबुर्रहमान की फेहरिस्त बहुत ही लंबी है। मंगलवार फुटबॉलर हबीबुर्रहमान डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल पहुँचे थे,

जहाँ स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके स्वागत में स्कूल की और से बच्चों के बीच एक फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया,

हबीबुर्रहमान ने मैच की सुरूआत करते हुए, स्कूली छात्रों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक जे हलदर, शिक्षक जीसी घोष, ए साहा, एसके घोष, एबी किस्कु, एस बनर्जी, बीभीएन सिंह, ओम प्रकाश, अणिमा दे, एके गांगुली ने संयुक्त रूप से हबीबुर्रहमान को मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया।

फुटबॉलर हबीबुर्रहमान मंडल ने कहा पहली बार मैथन अपने मित्र शिक्षक संदीप बनर्जी के बुलावे पर यहाँ आया हूँ, मुझे मैथन और यहाँ की पर्यावरण बहुत अच्छा लगा, स्पोर्ट्स के नजरिए से भी मैथन का परिवेश बहुत अच्छा है,

यहाँ के बच्चों में भी खेल के प्रति सकारात्मक ऊर्जा है, मैं चाहता हूँ मैथन जैसी खूबसूरत जगह में फुटबॉल एकेडमी होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आज पूरे राज्य भर में खेल को बढ़ावा दे रही है,

इसीलिए अपने हाथों से सैकड़ों हबीबुर्रहमान बनाना चाहता हूँ। उन्होंने कहा मोहन बागान, ईस्ट बंगाल, मोहम्मडन टीम मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है मेरा पूरा जीवन खेल को ही समर्पित रहेगा, उन्होंने कहा मैं जल्द ही मैथन आऊंगा यहाँ मिले सम्मान को सदैव अलंकार की भांति सहेज कर रखूंगा।

Last updated: सितम्बर 12th, 2023 by Guljar Khan