लोयाबाद 3 नंबर में गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन पूर्व पार्षद महावीर पासी के द्वारा किया गया। महावीर ने कहा आधार कार्ड की समस्या लेकर लोगों को लोयाबाद से धनबाद जाना पड़ता था और दिन भर समय बर्बाद हो जाता था । केंद्र के यहाँ खुल जाने से अब लोगों को आसानी होगी।
दुकानदार राहुल और शुभम ने ग्राहकों को जानकारी दी
दुकानदार राहुल कुमार और शुभम कुमार ने ग्राहकों की सुविधा की जानकारी देते हुए बताया यहाँ आधार कार्ड अपडेट, एड्रेस, नाम पेन कार्ड,आवासीय,जातीय,पेंशन,हेल्थ कार्ड,वोटर कार्ड और तमाम काम ऑनलाइन सर्विस के माध्यम से उचित मूल्य पर किया जाएगा।
Last updated: जनवरी 27th, 2021 by