लोयाबाद गरीबों को सेवा व मदद करने वाले ठेकेदार बंशीधर राय को पार्षद व मुखिया ने सम्मानित किया।शनिवार को पार्षद द्वारा लोयाबाद 9 नंबर में आयोजित कार्यक्रम में राय को शॉल ओढ़ाया गया एवं गुलदस्ता देकर उनके द्वारा किये गए प्रसंशनिय कार्य की सराहना की गई।
आयोजित इस समारोह में वार्ड 8 के पूर्व पार्षद महावीर पासी के अलावा वार्ड 7 के पूर्व पार्षद नंद दुलाल सेनगुप्ता सहित पांडर कनाली के मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश पासवान शामिल हुए।सभी ने राय की भुरी भूरी प्रशंसा की।कहा कि कोरोना आपदा के वक्त राय गरीबों की सेवा कर समाज में एक उदाहरण पेश किया।
मौके पर उपस्थित राज किशोर राय विजय पासवान इस्लाम अंसारी जमाल मंसूरी राजन कुमार राजेश पासी आदि उपस्थित थे।
Last updated: मार्च 6th, 2021 by