Site icon Monday Morning News Network

श्यामडीह मोड़ में सोलह आना नागरिक समिति का गठन

गोमो। श्यामडीह मोड़ कतरास में गोपालपुर, श्यामडीह, श्यामडीह ऊपर टोला, मानसिंह कुरवा, कोलमुरना, टंडा, निचीतपुर गाँव के ग्रामीणों की एक बैठक सामाजिक कार्यकर्ता भरत राउत की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से श्यामडीह मोड़ 16 आना नागरिक समिति का गठन किया गया। 16 आना नागरिक समिति में सुभाष सिंह-अध्यक्ष, इसराइल अंसारी-महासचिव, शनिचर राय, मदन दास, लखन सिंह -उपाध्यक्ष,कृष्णा प्रसाद केसरी-कोषाध्यक्ष, शहीद अंसारी, सुकर सिंह, चंडी सिंह-सचिव, एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में-एहसान अंसारी, आजादी सिंह, दिलीप दास, सूरज सिंह, सुनील सिंह, सुरेंद्र राय, रमेश सिंह, संजीत सिंह, 16 आना नागरिक समिति की देख-रेख करने के लिए संरक्षक मंडली का चुनाव किया गया।

जिसमें दीप नारायण सिंह, राम सुंदर दास, गोपाल राय, मोहन दास, करीम अंसारी, रामेश्वर राय, धनंजय सिंह, जमालुद्दीन अंसारी, गोपाल सिंह, सुनील राय को सर्वसम्मति से चुना गए। इस अवसर पर श्यामडीह मोड़ 16 आना नागरिक समिति के सभी नव चयनित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में 16 आना नागरिक समिति के पदाधिकारी गण श्यामडीह मोड़ के दुकानदार साथियों के साथ-साथ अगल-बगल के ग्रामीणों के बीच आपसी भाईचारा को मजबूत करते हुए समाज में सामाजिक समरसता को बनाए रखने में अपना महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करने का काम करें। 16 आना नागरिक समिति के पदाधिकारियों को जहाँ भी हमारी आवश्यकता पड़ेगी मैं कमिटी को सहयोग करने के लिए तैयार रहूँगा। इस अवसर पर गोपाल राय, रामेश्वर राय, शनिचर राय, दिलीप दास, नंद लाल दास, हीरालाल सिंह, तिरुपति सिंह, रतन सिंह, आजादी सिंह, महाबीर दास, जमशेद अंसारी, हाजी बहादुर अंसारी, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

Last updated: अप्रैल 4th, 2022 by Nazruddin Ansari