Site icon Monday Morning News Network

गए थे हीरो बनने, ठग लिए गए : भाजपा नेता के पुत्र पर ठगने का आरोप

भाजपा के वरिष्ठ नेता के पुत्र पर नौकरी एवं फिल्म में रोल दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप

रानीगंज के वरिष्ठ भाजपा नेता सभापति सिंह के पुत्र मणिशंकर सिंह पर नौकरी लगाने व फीचर फिल्म में काम दिलाने के नाम पर लाखो रूपए ठगी करने का आरोप लगाते हुए दर्जनों युवको ने शुक्रवार() को रानिसायर मोड़ स्थित आवास पर जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे युवको का कहना था कि मणिशंकर ने उनलोगों से बिहार में सरकारी नौकरी दिलाने और बड़ी बजट की फिल्मों  में रोल दिलाने के नाम पर लाखो रूपए ऐंठ  लिए हैं . जब काम नहीं बना और वे लोग रूपए वापस मांगने लगे तो काफी टाल मटोल करने के बाद अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक, मुंबई शाखा का एक चेक दिया जो बाउंस  हो गया है. जिसके बाद खुद के साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ और आज मणिशंकर के घर अपने दिए हुए रूपए वापस लेने के लिए आये है. लेकिन वह घर पर नहीं मिला.

 

फिल्म में रोल के लिए ऑडिशन भी लिया था

युवको ने बताया कि फीचर फिल्म के लिए मणिशंकर ने ऑडिशन भी लिया था और उसके एवज में भी कई युवको से लाखो रूपए लिए है. युवको ने कहा कि मणिशंकर हमेशा अपना नाम और पता बदलता रहता है, कभी मनोज सिंह, मंगल सिंह आदि नामो से अपना परिचय देता था.

आसनसोल में खोल रखा है कार्यालय

भुक्तभोगी युवक दीपक कुमार, दानिश इकबाल, सुरजीत मंडल, मोहम्मद जावेद सिद्दीकी ने बताया कि मणिशंकर सिंह ने आसनसोल हटन रोड में केरियर लाइव सर्विसेज नामक कार्यालय खोल रखा है, जिसमें युवकों को आईटी सेक्टर में नौकरी, फिल्म इंडस्ट्री में काम एवं रेलवे विभाग तथा एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर प्रत्येक लोगों से एडवांस के रुप में 2000 रूपए प्रत्येक युवकों से लिए परंतु आज तक नौकरी नहीं दिलवाई केवल समय पार किया जा रहा है.

मनोज कुमार शर्मा नाम का एक पार्टनर भी है शामिल

भुक्तभोगी युवकों ने बताया कि मनोज कुमार शर्मा नामक एक पार्टनर भी उसके साथ है. कई दिनों से कार्यालय बंद होने के कारण भुक्तभोगी युवकों ने मनीशंकर सिंह के घर का घेराव किया एवं अपने रुपए वापस करने की मांग की. घर में किसी के नहीं होने के कारण भुक्तभोगी युवक वापस चले गए युवकों ने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की जाएगी.

पुत्र को कर दिये हैं घर से बेदखल

आरोपी के पिता सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सभापति सिंह ने कहा कि वे अपने पुत्र को अपने सम्पत्ति से बेदखल कर घर से निकाल दिए हैं और वो अब उनके साथ नहीं रहता है. पीड़ित युवक रानीगंज, आसनसोल व कुछ बिहार के हैं  युवको में दीपक कुमार गुप्ता, जावेद खान, सुनील कुमार आदि ने बताया कि मणिशंकर के साथ जीआरपी का एक अधिकारी भी शामिल है. युवको ने बताया कि मणिशंकर भाजपा के बड़े नेताओ का नाम लेकर कहता था कि बिहार में भी उनके काफी पैठ है और वहाँ सरकारी नौकरी है, जहाँ तुमलोगों को लगा देगे. इसके एवज में युवको से चालीस हजार से लेकर एक लाख रूपए तक लिए गए है.

Last updated: दिसम्बर 2nd, 2017 by Raniganj correspondent