Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल कर्मी से ₹ 2,65,000 हज़ार की जालसाजी, आयकर विभाग का नोटिस

लोयाबाद एक बार फिर एक बीसीसीएल कर्मी के साथ धोखा धड़ी का शिकार हुआ है। इसबार लोयाबाद कोकप्लांट के रहने वाले जय नन्दन कहार को निशाना बनाते हुए आयकर विभाग को चुना लगा गया है। आरोप धनबाद शक्ति नर्सिंग होम के पास रहने वाले विजय पर लगाया गया है। इस संबंध में लोयाबाद पुलिस से लिखित शिकायत की गई है। दो लाख 65 हजार रुपये जालसाजी करने का आरोप है। शिकायत के मुताबिक़ आयकर विभाग के नोटिस मिलने के बाद भुगतभोगी को जालसाजी का एहसास हुआ है।पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

क्या है मामला

लोयाबाद कोकप्लांट का रहने वाला जय नन्दन तेतुलमारी कोलियरी में कार्यरत है। जय नंदन की माने तो वह पढ़ालिखा नहीं है। इसलिए विजय उसके तमाम कागज़ी कामो की देख रेख करता है। विजय पर एटीएम पासबुक अपने पास रखने एवं बहुत सारे कागज़ातों पर टीपा लगवाने आरोप लगाया है।सालाना आईंटीआर फाइलिंग भी आरोपी के द्वारा ही कि जाती रही है। इतना ही नहीं बैंक के निकासी पर्ची के अलावे कोरे कागजों पर अंगूठा लगवाने के आरोप भी लगाया गया है।

आयकर विभाग के नोटिस से मचा हड़कम्प

कर्मी जय नंदन, विजय के भरोसे गफ़लत में रहा,और उसके आयकर रिटर्न फाइल से करीब दो लाख 65 हजार रुपये निकासी कर लिया गया। आयकर रिटर्न में धारा 80 D, 80C एवं 80 G में ली गई छूट लेने के बातें सामने आ रही है। इस बात की जानकारी भुगतभोगी को आयकर की नोटिस मिलने के बाद हुआ है।

अधिक पेमेंट के बाद हुआ खुलासा

नोटिस के मुताबिक आयकर विभाग से अधिक रकम की वापसी हो गई। रकम जय नंदन के बैंक खाता में हुआ है। कर्णाटका बैंक धनबाद में जय नंदन का एकाउंट है जिसका नंबर 1992500100438001 है। आयकर विभाग अब अधिक भुगतान किए गए रकम जय नंदन को लौटाने के लिए दो बार से नोटिस दे रहा है।

धोखाद्यड़ी का कोई सबूत नहीं दिख रहा है-चुन्नू मुर्मू

दो लाख से अधिक रुपये जमा नहीं करने पर उस व्यक्ति का बैंक की नोटिस थाने में आई हुई है। उसे थाने में बुला कर उक्त रकम को जमा करने को कहा गया है। अब थाने में कह रहा है कि उसके साथ धोखाद्यड़ी हुई है। जबकि उसका कोई सबूत नहीं दिखा रहा है।

Last updated: जून 10th, 2021 by Pappu Ahmad