Site icon Monday Morning News Network

फर्जी चिटफंड कम्पनी की महिला निदेशक को बराकर से हुयी गिरफ्तार

आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाती पुलिस

बराकर -कोलकाता पुलिस के एक चार सदस्यीय टीम ने गुरुवार को बराकर डीसरगढ़ रोड में छापामारी कर फर्जी चिटफंड कंपनी के महिला निदेशक चंदानी दान को गिरफ्तार किया।जानकारी के मुताबिक बराकर निवासी मानस दान के खिलाफ कोलकाता लेक पुलिस में फर्जी चिटफंड चलाने के विरूद्ध वर्ष 2016 में एक मामला दर्ज की गई। बताया जाता है कि मानस दान फर्जी चिटफंड कंपनी के रूप में लोगों का लगभग 52 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका है।

कंपनी के निदेशक मानस दान सहित अन्य 6 अन्य निदेशक हिरासत में हैं

कोलकाता में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कंपनी के निदेशक मानस दान सहित अन्य 6 निदेशकों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस केस में बराकर निवासी व मानस दान की पत्नी चंदानी दान का भी नाम उक्त कंपनी के निदेशक के रुप में शामिल था। कोलकाता के अलीपुर कोर्ट के द्वारा चंदानी दान को कोर्ट में हाजिर होने के लिये लगभग 3 बार समन जारी हो चुका है लेकिन अब तक चंदानी दान पुलिस से बचते रही है।

लोगों में चर्चा आम है

कोलकाता के डायरेक्टर इंफोर्समेंट विभाग के डीएसपी प्रियव्रत बक्शी के नेतृत्व में चार सदस्यी पुलिस की टीम ने बराकर पुलिस के सहयोग से डीसरगढ़ रोड स्थित मानस दान के आवास पर छापेमारी कर उसकी पत्नी व फर्जी कंपनी के महिला निदेशक चंदानी दान को गिरफ्तार कर कोलकाता ले गई। बराकर से चंदानी दान नामक महिला की गिरफ्तारी लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। बराकर के चौक चौराहे पर लोगों में इस बात की चर्चा बनी हुई है कि बराकर के लोगों ने भी फर्जी कंपनी बनाकर चिटफंड के रुप में करोडों रूपये का चूना लगाया।

Last updated: जनवरी 18th, 2018 by News Desk