Site icon Monday Morning News Network

वन विभाग और पुलिस निष्क्रिय, चेतावनी के बाद दुबारा पेड़ो की कटाई

कल्यानेश्वरी। मैथन डैम की खूबसूरती और यहाँ की प्राकृतिक संपदा अब भू-माफियाओं की नज़र की किरकिरी बन गई है, बीते 10 जुलाई पेडों की अवैध कटाई बंद होने के बाद आज गुरुवार को दुबारा कल्यानेश्वरी मैथन डैम पुलिस बागान के निकट दर्जनों पेड़ो की बलि चढ़ा दी गई, कही होटल बनाने की होड़ तो कही जमीन की हेराफेरी, और फिर पेड़ो की अवैध कटाई अब सालानपुर ब्लॉक में आम बात हो गई है। ताज़ा उदाहरण मैथन डैम के निकट कल्याणेश्वरी फाड़ी अंतर्गत मैथन डैम जंगल रोड स्थित  पुलिस बगान के निकट ही बिना अनुमति के पुनः दर्जनों पेडों की कटाई कर दी गई, इसके पूर्व भी दिन के उजाले में ही करीब दर्जनों अर्जुन के पेड़ो को काट दिया गया था। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मैथन जंगल रोड स्थित पुलिस बगान के ठीक समीप देंदुआ पंचायत मोजा होदला अंतर्गत तकरीबन  34 कट्ठा जमीन की घेराबंदी की जा रही है, बताया जाता है कि बथानबाड़ी गाँव के सत्ताधारी दल के नेता जॉयदेव गोराई स्वयं को उक्त जमीन का मालिक बताता है, एवं उनके द्वारा ही जमीन की घेराबंदी की जा रही है। इधर वृहद रूप से पेडों की कटाई की सूचना पाकर कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, एसआई संजय कुमार सिंह, पुलिस बल समेत वन कर्मी रिंटू कहार एवं सुब्रत भट्टाचार्य मौके पर पहुँच कर निरक्षण किया, हालांकि दोनों विभाग द्वारा पहले ही जयदेव गोराई को चेतावनी दी गई थी, की पेड़ों को नही काटे अथवा कार्यवाही की जाएगी, किन्तु पुलिस और वन विभाग को ठेंगा दिखा कर उन्होंने एक बार फिर अपनी पहुँच और राजनीतिक संरक्षण का डंका बजा दिया है, उसके सामने पुलिस और वन विभाग अब बौना साबित हो रहा है। दुर्गापुर डिवीजन डीएफओ बुद्धदेव मंडल ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है,पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है, दोषियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: जुलाई 28th, 2022 by Guljar Khan