दिन भर घरों में कैद रहने के बाद रविवार शाम 5 बजे लोयाबाद के घरों में ताली व थाली बजने लगी। घर के बड़े व बच्चे बाहर निकल कर ताली के साथ-साथ शंख भी बजाए।
बाँसजोड़ा में सभी लोग थाली व घण्टी का उपयोग किया। लोयाबाद मोड़ में कुछ युवकों ने थाली ,घण्टी एम शंख बजाते हुए भृमण किया।
इंदिरागाँधी बालिका उच्य विद्यालय के प्रिंसिपल सोमेन घोष।चैंबर के सचिव सुनील पांडेय सालेहीन अरशद प्रावीन गुप्ता लक्की सिंह आदि लोग शामिल थे। वहीं थाना के पेट्रोलिंग वाहन शायरन बजाकर कर लोगों को थाली बजाने के लिए प्रेरित किया।
Last updated: मार्च 22nd, 2020 by