चौपारण थाना पुलिस ने थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर के नेतृत्व में कांड संख्या 372/21 के मुख्य नामजद अभियुक्त के घर मे मंगलवार को इश्तिहार चिपकाया। थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने बताया कि थाना कांड संख्या के अभियुक्त को दो वर्षों से तलाश था। पुलिस ने अभियुक्त नसीब अली नट की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली सहित कई शहर व महानगरों में छापेमारी किया पर अभियुक्त पकड़ से बाहर रहा। अनुसंधान कर रहे एएसआई अमित कुमार ने बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना के ग्राम इटावा में अभियुक्त नसीब अली नट पिता इकबाल नट के घर के दीवार मे इश्तिहार चिपका दिया और आसपास के घरों को चेतावनी दिया गया कि इश्तिहार को कोई उखाड़े नही। अभियुक्त के विरुद्ध थाना में दहेज और उत्पीड़न का मामला दर्ज है।
Last updated: नवम्बर 15th, 2022 by