Site icon Monday Morning News Network

रेलवे की पहल से पहली बार लोगों को एक साथ उपलब्ध होगी देश की अलग -अलग चाय बागानों से पहुँची 165 दुर्लभ चाय की भेराइटी

लोग अब इस रेस्टोरेंट में 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक के अलग अलग भेराइटी के चाय का एक साथ ले संकेंगे स्वाद

करीब ढाई सौ रुपए केजी से लेकर 12 हजार रुपए के चायपत्ती भी लोगों के लिए होंगे इस रेस्टोरेंट में उपलब्ध

पश्चिम बंगाल आसनसोल के रेल डिवीजन में पहली बार एक ऐसे हेरिटेज रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ है जिस रेस्टोरेंट में देश के कई चाय बागानों से लाए गए करीब 165 चाय की भेराइटी अब लोगों को एक साथ उपलब्ध होगी और लोग उन अलग अलग भेराइटियो के चाय की चुस्की एक साथ ले सकेंगे इस अनोखे रेस्टोरेंट का नाम भी रखा गया है। चाय चुन ये नाम भले ही सुनने में कुछ अजीब सा लगे पर इस चाय के अनूठे रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों के लिए कुछ ऐसे खास चाय के भेराइटी उपलब्ध कराए गए है जिसको लेकर आप भी यही कहेंगे।

चाय चुंग रेस्टोरेंट अधिकारियों की अगर माने तो इस रेस्टोरेंट में 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक कि चाय लोगों के लिए उपलब्ध करवाई गई है साथ ही अगर कोई ग्राहक चायपत्ती खरीदना चाहे तो उनके लिए 250 रुपए केजी से लेकर 12 हजार रुपए तक के चाय पत्ती उपलब्ध करवाई गई है। सबसे बड़ी बात तो ये है ।

ये रेस्टोरेंट रेलवे के एक बोगी के कबाड़ से बनी है निसमे कुछ इस तरह से रेलवे के इंजीनियरों ने उसकी इंटीरियर पार्ट्स को सजाया है के आप भी दंग रह जाएँगे इस रेस्टोरेंट को एक 5 स्टार रेस्टोरेंट का रूप दे दिया गया है। जिसमें चाय की चुस्की लेने पहुँचे लोगों के लिए हर तरह की सुविधा को ध्यान में रखते हुये तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई है।

तरह तरह की लाइटें बैठने के लिए एक से बढ़कर एक सीटे एसी व कई तमाम चीजें उपलब्ध करवाई गई है। वहीं देश के इस पहले हैरिटेज रेस्टोरेंट की उद्घाटन के लिए केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने फीता काटकर किया उपस्थित थे आसनसोल के डी आर एम सुमित सरकार एवं आर पी एफ के लोग।

Last updated: फ़रवरी 27th, 2020 by Rishi Gupta