Site icon Monday Morning News Network

कोरोना जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने करौं के धर्मराज मन्दिर के समीप शिविर लगाकर 133 लोगों का लिया स्वाब

करौं। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच जिला मुख्यालय के करौं प्रखण्ड में संक्रमण की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य टीम के द्वारा रविवार को धर्मराज मन्दिर के समीप कोरोना जाँच शिविर लगाया गया।

इस दौरान शिविर में 133 लोगों का कोरोना की जाँच के लिए स्वाब लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए एएनएम पूनम कुमारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना जाँच को लेकर स्वाब सैम्पल शिविर लगाकर लिया गया। कोरोना से बचाव को लेकर घर से निकलते समय मास्क पहना बहुत आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि घर के आस-पास साफ-सफाई के साथ सेनिटाइज करते रहना चाहिए, इसके अलावा सोशल डिस्टेंस, हाथ धोना, गरम खाना खाने का पालन लोगों को करना चाहिए। ताकि क्षेत्र में संक्रमण का फैलाव न हो।

मौके पर स्वास्थ्य कर्मी डब्लू कुमार, एमपीएस मुकेश कुमार, सूरज कुमार, लखन कुमार, नूपुर सिंह, कृष्णा देवी,मीता रजक, शांति देवी, माया देवी,लक्ष्मी कुमारी समेत शीला देवी आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 13th, 2020 by Ram Jha