लोयाबाद पुटकी बलिहारी क्षेत्र के करंट ट्रांसफार्मर में अचानक खराबी आ जाने के कारण चार दिनों से सिजूआ क्षेत्र के लोयाबाद, कनकनी मदनाडीह सेंद्रा लोयाबाद कोक प्लांट पुराना सिजूआ के विभिन्न श्रमिक कालोनियों में विधूतापूर्ती ठप है । कभी-कभी एका घंटा लोगों को बिजली मिल रही है। इस भीषण गर्मी में नियमित रूप से बिजली नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बीसीसीएल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक पीबी एरिया में डीवीसी द्वारा एक लाख 32000 हजार वोल्ट का पावर सप्लाई किया जाता है तथा पीबी एरिया में लगे सीटी से सिजूआ क्षेत्र में 6600 वोल्ट की सप्लाई की जाती है। इसी सीटी (करंट ट्रांसफार्मर) में खराबी आ गई है जिससे विधूतापूर्ती बाधित हो गई है। बिजली नहीं रहने के कारण इन इलाकों में पिट वाटर की आपूर्ति ठप पड़ गई है ।
बिजली और पानी की आपूर्ति ठप पड़ जाने से लोग काफी परेशान हाल हैं। छात्रों को पठन-पाठन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधूत अभियंता ए के केशरी ने बताया कि सीटी में आई खराबी के कारण यह स्थिति पैदा हुई है। काम चल रहा है जल्द ही विधूतापूर्ती शुरू हो जाएगी।