Site icon Monday Morning News Network

नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट 16 दिसम्बर से

अरबिंद फुटबॉल अकादमी की ओर से आगामी 16 से 23 दिसम्बर तक चित्तरंजन स्थित श्रीलता मैदान में चित्तरंजन दास वीनर्स कप तथा शिबू दस्तीदार रानर्स कप नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पश्चिम बंगाल तथा झारखंड से 8 फुटबॉल टीमें हिस्सा ले रही हैं।

जिसमें सूदन टीम कोलकाता, बजबज फुटबॉल अकादमी, नेताजी ब्रिगेड उत्तरपाड़ा, कोलकाता पुलिस एकेडमी कोलकाता, मोहनबागान, सेल फुटबॉल अकादमी दुर्गापुर, राँची फुटबॉल क्लब, शोधपुर क्लब कोलकाता, दमदम.जे.एफ.सी कोलकाता आदि टीम शामिल है। ज्ञात हो कि नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में राज्य के विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहेंगे।

प्रतियोगिता में जीतने वाले विजेता को 50 हजार तथा रनर्स टीम को 30 हजार रुपये नगद तथा ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। गुरुवार को रूपनारायणपुर में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से क्लब टूर्नामेंट के सचिव जयन्त नाग ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हमारे क्लब 25 साल से विभिन्न ट्राइव लड़का को लेकर खेल में विशेष भूमिका निभाने काम कर रहे है। क्लब में 40 मेम्बर समेत 90 प्लेयर्स है। खेल में कुल बजट 2 लाख के करीब है। जिसमें समाजसेवी सुजीत दस्तीदार विशेष रूप से सहायता कर रहे है। इस पत्रकार सम्मेलन में नशीम नवाज, कौशिक माजी, जितेन महतो, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 6th, 2018 by kajal Mitra