Site icon Monday Morning News Network

तिराट ग्राम पंचायत के संसद पाँच में फुटबाॅल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन

समाज के अति पिछड़े वर्ग के लोगों को आज समाज में मिलकर चलने के लिए विभिन्न तरीके से समाज सेवी, संस्था और समाज के प्रबुद्ध लोगों को पहल करनी पड़ती है। आदिवासी समाज आज भी अपने आप को समाज में शामिल होने के लिए कदम से कदम मिलाकर चलने में असहज महसूस करती है। राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारे कार्यक्रम के द्वारा उन्हें मुख्यधारा में लाया जा रहा है।

तिराट ग्राम पंचायत के संसद पाँच में कोरोना महामारी के समय फुटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी समाज के सोलह टीमों ने भाग लिया,प्रत्येक खिलाड़ी अपने खेल कौशल से लोगों का खूब मनोरंजन किया। सभी टीम के खिलाड़ियों का अपना-अपना यूनिफॉर्म था।

अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों का परिचय किया गया और खेल का शुभारंभ किया गया। अंत में पुर्नोतो धौड़ा बाराबनी की टीम चांद धौड़ा रानीसायर की टीम को हराकर विजयी हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन न्यू सगन गौतां क्लब,गड़गड़डांगा के तरफ से आयोजित किया गया।

जिसमें विजेता और उप विजेता को शील्ड दिया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत सदस्य सुबीर बनर्जी, अधिकारी सिद्धार्थ मंडल, उतम मंडल के द्वारा आदिवासी मुखिया सुधन हँसदा , डॉक्टर विनोद महतो, बबुई मंडी ,पिन्जु मंडी, समेत ग्रमीण उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 18th, 2020 by Sanjit Modi