Site icon Monday Morning News Network

वनग्राम मिलन समिति द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

पांडेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लाउदोहा प्रखंड स्थित बनग्राम में आयोजित बनग्राम मिलन समिति द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर के विधायक सह आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। उन्होंने इस अवसर पर विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।

इस मौके पर विधायक जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि जो जीते वह भी अपने हैं, जो हारे हैं वह भी अपने हैं , दोनों ही टीमें पांडेश्वर की है। हार-जीत तो होगी ही, लेकिन हमलोग खेल-कूद में शामिल हो रहे और बढ़ावा दे रहे हैं, यह संदेश पांडेश्वर के क्लबों द्वारा नियमित रूप से दिया जा रहा है।

यहाँ क्लब द्वारा लंबे समय से काफी सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं, आनेवाले समय में भी उनकी गतिविधियाँ जारी रहनी चाहिए। स्वस्थ समाज बनाने के लिए मोबाइल युग में युवाओं को खेल के मैदान तक लाना बड़ी चुनौती है, पहले जब मोबाइल नहीं था युवा खेलने के लिए मैदान में आते थे। लेकिन अाज की परिस्थिति में युवाओं को खेल के मैदान तक लाने का कार्य यहाँ के क्लब द्वारा प्रशंसनीय है ।

उन्होंने कहा कि खेल-कूद की बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार के तरफ हरसंभव मदद और प्रतोसाहन दिया जाता है और हम प्रतिभावन खिलाड़ियों को बाहर लाने के प्रयास करते है।

दोनों टीमों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया दोनों टीम बधाई के पात्र है ।इस अवसर पर टीएमसी सह एचएमएस नेता गंगाधर गोस्वामी पांडेश्वर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent