Site icon Monday Morning News Network

फुटबॉल खिलाडी प्रीति राउत ने की खुदखुशी पुलिस मामले की जाँच मे जुटी

धनबाद — कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन करने वाली फुटबॉल खिलाड़ी प्रीति राउत ने अपने घर में की खुदकुशी, पुलिस की टीम अनुसन्धान में जुटी,

धनबाद – सिंदरी के रांगामटिया रेनबो क्लब क्रेसर बस्ती निवासी माधव गोप उर्फ गोपी गोप की नाबालिक पुत्री प्रीति राउत ने अपने झोपड़ीनुमा घर में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली.वहीँ घटना की सूचना मिलते ही बलियापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. जबकि मृतका के भाई ने बताया कि प्रीती फुटबॉल की खिलाड़ी थी. उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. इधर, बलियापुर के एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा हैँ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता हैँ
प्रीति के भाई करण राउत ने यह भी कहा कि घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम से बाहर गए थे. दादाजी और मां घर के बाहर बैठे थे और प्रीति घर के अंदर बैठी हुई थी. घर के अन्य सदस्यों ने घर लौटने पर देखा तो पाया कि नायलॉन रस्सी के सहारे प्रीति फंदे से झूल रही थी. आनन-फानन में उसे घरवालों ने उतारकर जमीन में लिटाया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
करण ने जानकारी दी है कि उसकी बहन की मृत्यु हो गयी है. प्रीती फुटबॉल खिलाड़ी थी और उसने कई मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया था. उसने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल पाया है.स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बलियापुर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बलियापुर एसआई अशोक कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी

Last updated: अप्रैल 8th, 2024 by Arun Kumar