Site icon Monday Morning News Network

अंडाल से बाबुल सुप्रियो ने जीटी रोड पर पाँच “ऊपरी पैदल पुल” का किया शिलान्यास

"ऊपरी पैदल पुल" का उद्घाटन करते सांसद बाबुल सुप्रियो

"ऊपरी पैदल पुल" का शिलान्यास करते सांसद बाबुल सुप्रियो

मंत्री, मेयर और विधायक के नहीं आने पर जताया दुख, काम सुचारु रूप से होने देने के लिए क्या आवेदन

दुर्गापुर: अंडाल थाना अंतर्गत अंडाल ग्राम के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर बुधवार की शाम को नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें केंद्र सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बर्दवान में पाँच “ऊपरी पैदल पुल” का शिलान्यास किया और कहा कि इस सभा में राज्य सरकार के मंत्री मलय घटक आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी, उज्जवल चटर्जी, मुमताज संघमिता चौधरी, विश्वनाथ पडियाल को निमंत्रण किया गया था. मगर यह लोग इस सभा में उपस्थित नहीं हुए। उपस्थित नहीं रहने के कारण काफी दुख व्यक्त करते हुए काम को सुचारु रुप से करने देने के लिए अनुरोध किया ।

अंडाल से रिमोट के जरिये पांचों “ऊपरी पैदल पुल”  के शिलान्यास का उद्घाटन किया

यह “ऊपरी पैदल पुल” बावना मोड़, चांदा मोड़, बासरा मोड़, अंडाल ग्राम और बासकोपा मोड़ पर बनाया जाएगा । “ऊपरी पैदल पुल” 7 मीटर का होगा जिसमें आसानी से लोग पैदल चल सकेंगे साथ ही साइकल भी ले जा सकेंगे । यह “ऊपरी पैदल पुल” बन जाने के बाद दुर्घटना कम हो जाएगी और लोगों से अनुरोध किया कि “ऊपरी पैदल पुल” बनने के बाद “ऊपरी पैदल पुल” ही व्यवहार करें। बाबुल सुप्रियो ने रिमोट दबाकर “ऊपरी पैदल पुल” का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। मौके पर उपस्थित नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारी आरपी सिंह अरिंदम हैंडी वीपी जायसवाल तथा भाजपा के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष लखन घरुई, कार्यकारी सभापति मनोहर कोनार सुब्रतो मिश्रा, अपूर्व हाजरा, चंद्र मल्लिका बनर्जी , तथा जयन्तो मिश्रा सहित अंडाल ग्राम के अध्यक्ष सरोज मंडल सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2017 by Durgapur Correspondent