लॉक डाउन में गुरुवार को क्षेत्र के तमाम मजदूर, गरीब तबको के भूखे लोगों को लोयाबाद मोड़ में भोजन कराया गया। इस नेक कार्य में लोयाबाद के नागरिक, व्यवसायी एवं सामाजिक संगठन का भरपूर योगदान रहा।
विभिन्न क्षेत्र के करीब 300 भूखे को भोजन कराया गया। सामाजिक संगठन के लोगों ने सारा भोजन अपने हाथों से तैयार किया। वे इस के लिए दिन भर इस काम में लगे रहे।
सोशल डिस्टेशिंग व स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया। कार्यक्रम से जुड़े लोगों में मनोज वर्णवाल उपेन्द्र नोनिया,सुनील पांडेय, जितू वर्णवाल, रमेश सिंह,संजू विश्वकर्मा ने बताया कि इस महामारी में एक छोटा सा प्रयास है।कोशिश है कि कोई भूखा न सोए। कहा जब तक कूवत है इसी तरह चलता रहेगा
श्रमदान करने वालों में शैलेश बर्णवाल, अरूण वर्णवाल, विनोद पासवान,रवीन्द्र वर्णवाल, रमेश राजा, अवतार सिंह, राजेश वर्णवाल, अमित गुप्ता,छोटू खान,मुमताज खान आदि शामिल थे।