ईसीएल प्रबंधन द्वारा प्रवासी श्रमिकों को ला रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में जा रहे लोगों को आसनसोल स्टेशन पर तैयार भोजन का पैकेट और पानी का बोतल वितरण करने का सिलसिला लगातार जारी है । मंगलवार 2 जून को कार्मिक निदेशक विनय रंजन के नेतृत्व में प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही ट्रेन संख्या 09305मुंबई बन्द्रा से आसनसोल होकर मुर्शिदाबाद जा रही ट्रेन में 4800 सवार प्रवासी श्रमिकों ,छात्रों और लोगों के बीच तैयार भोजन का पैकेट और पानी का बोतल का वितरण किया गया ,कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने बताया कि ईसीएल प्रबंधन सेवा भावना को पूरी तत्परता से सफल बनाने के लिये कृतसंकल्पित है ।
उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक कल्याण, एवं सीएसआर ,विभागाध्यक्ष प्रशासन स्पेशल ट्रेनों में जा रहे प्रवासी श्रमिकों ,की सेवा में लगे है ,कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ,के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रयासों से ईसीएल अपने कर्तव्यों का पूरी संवेदनशीलता ,सजगता,और समर्पण के भाव से निर्वहन कर रहा है , और सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर समाज के गरीब दिहाड़ी मज़दूरों एवं जरूररतमन्दों के बीच सूखे राशन जिसमें चावल ,दाल, आटा, सरसोतेल, सोयाबीन, चूड़ा, आलू,प्याज,नमक,मसाला आदि का वितरण के साथ तैयार भोजन का पैकेट और पानी का बोतल भी दिया जा रहा है ।