कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और लॉक डाउन में ईसीएल प्रबंधन खुलकर अपनी सेवा भावना को दर्शा रही है । सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा द्वारा चलायी गयी मिशन सुदेश मितवा के तहत चयनित गाँवों कस्बो जाकर जरूरत मन्दों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है ।
बुधवार को झांझरा प्रबंधन द्वारा तिलाबोनि ग्राम के चिन्हित 40 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का पैकेट दिया गया । इस अवसर झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा ने कहा कि मिशन सुदेश मितवा के तहत झांझरा क्षेत्र द्वारा चिन्हित किये गये जरूरत
मन्दों परिवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए खाद्य सामग्री का पैकेट 40 परिवारों को दिया गया । इस अवसर पर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक एसपी रॉय ,माधुरी ,सीएसआर अधिकारी शमशुद्दीन खान आदि उपस्थित थे ।
Last updated: अप्रैल 22nd, 2020 by