Site icon Monday Morning News Network

काजोड़ा व्यवसाय सेवा समिति एवं स्थानीय समाज सेवकों के तरफ से जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

काजोड़ा व्यवसाय सेवा समिति एवं स्थानीय समाज सेवकों के तरफ से काजोड़ा मोड़ में बहुत जरूरतमंद लोगों, दैनिक मजदूरों आदि के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। जिससे सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिला। सबके घर-घर जा कर खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

इस मौके पर समिति के राजीव सिन्हा, गौतम मजुमदार, रंजन बर्नवाल, मंगल साव, प्रमोद नेवटिया, बिश्वनाथ मोदी, मुनिया, सकलदेव मोदी, जीतेन्द्र मोदी, सुकुमार राणा, मुन्ना बर्नवाल तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

समिति के सचिव शिवदानी कुमार मोदी ने कहा कि यह खाद्य सामग्री लॉकडाउन के समय में व्यवसाय समिति के तरफ से यह एक छोटा सा पहल है। वर्तमान समय में उनलोगों के लिए बहुत दयनीय समय है जिनको दैनिक मजदूरी करके अपना जीवन – यापन करते हैं, साथ में सबों से कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए सभी घर में रहें और सिर्फ घर में रहें ऐसा करने से ही कोरोना वायरस के चेन को तोड़ पाएंगे ।

यह समय सिर्फ सरकार का ही नहीं बल्कि हम सबका कर्तव्य है कि इस वक्त फिजिकल डिस्टेंस बना कर रहें और बिना कारण घर से न निकलें ।

Last updated: अप्रैल 5th, 2020 by Shivdani Kumar Modi