Site icon Monday Morning News Network

लॉक डाउन के दौरान तृणमूल द्वारा गरीब असहाय लोगों के बीच बाँटे गए खाद्य सामग्री

पश्चिम बंगाल आसनसोल के जमुड़ीया इलाके के चीनचुरिया ग्राम आंचल मैं बुधवार एवं बिस्पतवार को जमुड़ीया ब्लॉक दो तृणमूल युवा के सभापति दिनेश चक्रवर्ती द्वारा सैकड़ों गरीब असहाय लोगों के बीच चावल,दाल,आलू,साबुन,नमक का वितरण किया ।

दिनेश चक्रवर्ती ने कहा कोरोना वायरस के देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुये पूरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉक डाउन जारी है। गरीब असहाय लोगों के बीच आकर खाद्य सामग्रियों का वितरण किया साथ ही उन्होंने लोगों को मास्क लगाने व साबुन से हर 10 से 20 मिनट पर हाथ धोने सहित आपस में लोगों को सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की हिदायत दी ।

उन्होंने लोगों को घरों से निकलने को लेकर मनाही भी की , उन्होंने लोगों से ये कहा कि वो अपने जरूरी कामो से ही घरों से बाहर निकले अन्यथा अपने परिवार के साथ घर में ही रहे जनता का क्या हाल है ये हम बाखूबी जानते है। साथ ही गरीब और असहाय लोगों की जो स्थिति है। उसको देखते हुये हमने ये कदम उठाया है। उन्होंने ये भी कहा कि जबतक लॉक डाउन की स्थिति बनी रहेगी वो तब तक उनसे जो हो सकेगा वो गरीब और असहाय लोगों की मदद करेंगे।

इस खाद्य सामग्री मैं उपस्थित थे जमुड़ीया ब्लॉक दो सभापति दिनेश चक्रबती,कॉंग्रेस पार्टी ब्लॉक सभापति भक्तिपदो चक्रवर्ती, शन्तुनू बाऊरी,पंचायत मेम्बर राजन बाऊरी,अखय गोप,रंजन बध्यकर और गड्मान लोगो

Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by Rishi Gupta