Site icon Monday Morning News Network

हिंदी भाषी जन कल्याण समिति ने बुद-बुद थाना क्षेत्र के भिखारियों के 21 दिन के भोजन का प्रबंध किया

भिखारी को भोजन कराते संस्था के सदस्य

बुद बुद की सामाजिक संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के नेतृत्व में 21 दिन के चल रहे लॉक डाउन के कारण असहाय और लाचार हुए भिखारियों को पूरी-सब्जी व लड्डू खिलाया। एक सौ के करीब इन पीड़ितों को संस्था द्वारा भरपेट भोजन खिलाया गया ।

प्रतिदिन दोपहर और रात में इनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है ।  इन असहाय को दो वक्त के भोजन के लिए दर-दर भटकना पड़ता था।

ऐसे में 21 दिन के लॉक डाउन के कारण इनको भोजन तक मिलना मुश्किल हो गया था । स्थानीय लोगों की सूचना के बाद संस्था द्वारा इन पीड़ितों को भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विनोद शर्मा, सचिव राकेश साहू, दीप नारायण राय आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता)

Last updated: अप्रैल 1st, 2020 by News Desk Monday Morning