Site icon Monday Morning News Network

स्वदेश विकास केन्द्र के तरफ से आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र में अन्न वितरण किया गया

कोविड महामारी से व्यथित लोग आज हर तरफ सहायता की आस देखते रहते हैं कि उन्हें किसी भी देवदुत आकर उनका दुःख दर्द को बाँटे, समाज सेवी संस्था स्वदेश विकास केन्द्र हर समय जरूरतमंदों के लिए सहयोग करने में आगे रहती है । संस्था के बर्नपुर शाखा के तरफ से केराडीहि आदिवासी ग्राम में अन्न की व्यवस्था की गई।

चावल,दाल,नमक, सोयाबीन, स्नान और कपड़े धोने का साबुन प्रत्येक लोगों को दिया गया, संस्था के सक्रिय सदस्यों के सहयोग से इस सेवा कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया। संस्था के सदस्यों ने भविष्य में हर संभव सहयोग करने का संकल्प लिया।

संस्था के जिला सचिव नारायण सिंह, सचिव कार्तिक दासगुप्ता, सह सचिव संजय दास,मानस मल्लिक, संजय सिंह, अजय माईति, स्वप्न मुखर्जी, राजा दास,शंकर दास ने इस सेवा कार्यक्रम में सहयोग किया।

Last updated: अप्रैल 6th, 2020 by Sanjit Modi