कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन में रोजी रोटी के लिये परेशान लोगों की सेवा भावना के कार्य में पांडेश्वर स्थित महर्षि सदगुरु सदाफल देव आश्रम द्वारा जरूरतमन्दों के बीच भोजन वितरण का कार्य शुरू किया गया।
आश्रम के प्रभारी आदित्य विश्वकर्मा ने बताया कि गोसाईं पाड़ा और आसपास में दो सो लोगों के बीच भोजन वितरण किया गया।
उन्होंने इसे सदगूरु सदाफल देव जी महाराज की कृपा बताते हुए कहा कि उन्हीं के छत्र छाया में हम सभी शिष्य गण ,समाज सेवा कार्य को मानवधर्म ,समझ, सदैव सेवा कार्य में समर्पित है और मानव सेवा कर रहे है।
इस अवसर पर गणेश बर्नवाल , सुप्रियो मंडल, ओम प्रकाश, लोहार , प्रदिप, बिमानदास श्याम शर्मा उपस्थिति होकर सहयोग किया ।
Last updated: अप्रैल 10th, 2020 by