Site icon Monday Morning News Network

चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया जा रहा

गोमो, कोविड-19 से बचाव के लिए संपूर्ण लॉक डाउन की स्थिति में “द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो” की ओर से विगत 5 अप्रैल से निरंतर गरीब, लाचार व जरूरतमंद लोगों के बीच राम की रसोई में प्रतिदिन निरंतर भोजन बनाई जा रही है तथा उसे पैकेजिंग करके सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर संस्था के सदस्यों द्वारा पहुँचाने का काम किया जा रहा है ।

इसी क्रम में सोमवार को टुंडी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आकर संस्था के इस राम की रसोई की प्रशंसा की एवं इस कार्य की सराहना करते हुए सभी सदस्यों का उत्साह बढ़ाया।

संस्था के अध्यक्ष राजीव सोनी एवं प्रभार सचिव हनित नारंग से बातचीत के दौरान उन्होंने विलुप्त होती अत्यंत पिछड़े बिरहोर जाति के बीच भोजन वितरण करने का सुझाव दिया जिसे संस्था द्वारा स्वीकार कर लिया गया।

मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रो0 संजय तिवारी, विनोद सोनी, पवन गुप्ता, संजीव वर्णवाल, विजय सोनी गोमो दक्षिण मुखिया राजेंद्र सिंह, रवीन्द्र बर्नवाल ,राहुल राय आदि मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 20th, 2020 by Nazruddin Ansari