Site icon Monday Morning News Network

बाबू बीरकुंवर सिंह की 243 वीं जयंती पर क्षत्रिय समाज ने गरीबों में खाद्य सामग्री का वितरण किया

सालानपुर । अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज शाखा चित्तरंजन, महिजाम एवं रूपनारायणपुर के साझा तत्वाधान में गुरुवार को बाबू बीरकुंवर सिंह की 243 वीं जयंतीके उपलक्ष्य पर सामाजिक दूरी बनाते हुए बाबू बीरकुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह काआयोजन किया गया । रूपनारायणपुर स्थित आयोजन में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष आर.एन सिंह ने सर्वप्रथम माल्यार्पण का श्रद्धांजलि अर्पित किया । माल्यार्पण के पश्चात देंदूआ ग्राम पंचायत स्थित महेशपुर गाँव में करीब 125 गरीब परिवारों में चावला, दाल, तेल, नमक, आलू, प्याज दिया गया।

गरीबों को भोजन वितरित करते संस्था के लोग

अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के संचालक राजेश सिंह ने बाबू बीरकुंवर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबू बीरकुंवर सिंह जी बिहार के भोजपुर जिले में जन्मे और सन्1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही और महानायक थे।

अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू बीरकुंवर सिंह कुशल सेना नायक थे। वे 80 साल की उम्र में भी अंग्रजों से लोहा लेने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कहा कि हम उनके जन्मदिन को विजय उत्सव के रूप में हार साल बड़े ही धूम -धम से मनाते है, परन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन के कारणहम लोग शांतिपूर्वक और सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनकी जन्म जयंती उत्सव मना रहें है। किन्तु समाज के प्रति अपनी जीवन को न्योछावर करने वाले बाबु बीरकुवर सिंह की जयंती को आज हमलोगों ने गरीबों की सेवा और मदद के रूप में मनाने का निर्णय लिया है ।

इस दौरान उपाध्यक्ष भोला सिंह, अध्यक्ष संजय सिंह, जनार्दन सिंह, विवेकानंद सिंह, राघव सिंह, उपस्थिति थे।

Last updated: अप्रैल 23rd, 2020 by Guljar Khan