Site icon Monday Morning News Network

डीएवी पब्लिक स्कूल पांडेश्वर ने बाँटा खाद्य सामग्री 

डीएवी पब्लिक स्कूल पंडवेश्वर ईसीएल की ओर से कोरोना महामारी और लॉक डाउन में जरूररतमन्दों के बीच बुधवार को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। बैधनाथपुर पंचायत के कुन्दा ग्राम के पास मांझी पड़ा और गोबिंदपुर गाँव के हुचक पड़ा में स्कूल वाहन से प्राचार्य डीआर मोहंती और शिक्षकों की टीम ने प्रत्येक परिवार के घरों में जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया।

स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि इस महामारी और लॉक डाउन में बहुत परिवारों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसे समय में सभी समर्थवान को चाहिए की मदद का हाथ बढ़ाये डीएवी स्कूल प्रबंधन ने अपनी ओर से 100 परिवारों के बीच एक छोटी से भेंट चावल, दाल, आलू , सरसो तेल सोयाबीन आदि सामग्री का पैकेट वितरण किया है और आगे भी खाद्य सामग्री वितरण करने की तैयारी है ।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent