Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल दामागोडिया द्वारा पूरणडीह आदिवासी ग्राम में खाद्य सामग्री वितरण

बीसीसीएल सीवी एरिया-12 अंतर्गत दामागोडिया कोलियरी के तत्वाधान में बुधवार को बीसीसीएल सीएसआर फंड द्वारा पूरणडीह आदिवासी गाँव में लगभग 100 परिवारों के बीच खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

मौके पर मुख्ययूप से उपस्थित बीसीसीएल दामागोडिया कोलियरी कार्मिक प्रबंधक सुमांतो रॉय ने कहा कि आज 100 परिवारों के बीच चूड़ा,चना,सत्तू, गुड़, एवं बिस्किट वितरण किया जा रहा है । अब तक कोदोभिटा, पूरणडीह, कुरकुटिया, नियामतपुर, डेडीग्राम समेत अन्य क्षेत्रों में सीएसआर मद से 370 परिवारों को मदद किया जा चुका है ।

जबकि दामागोडिया कोलियरी कर्मचारियों ने निजी मद से अब तक कुल 1300 पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी मानवता की रक्षा और कोरोना को परास्त करने के लिए दामागोडिया बीसीसीएल परिवार तत्पर होकर कार्य करेगी एवं गरीब परिवारों को यथासंभव सहायता देने का भी प्रयास करेगी।

मौके पर प्रवीर पॉल(एसीपी) दामागोडिया कोलियरी,सामाजिक कार्यकर्ता मोहित मंडल,अशोक पासवान,बिरेन मंडल, पूर्णो मंडल,शांतिमय मंडल,जयंत मंडल,राजीव मल्लिक,दुर्गेश किस्कू समेत अन्य उपस्थित रहें ।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2020 by Guljar Khan